Rains in दिल्ली: दिल्ली में बारिश से प्रदूषण छूमंतर, जानें मौसम में अचानक कैसे आया बदलाव? IMD ने बताई वजह !

* दिल्ली में बारिश से प्रदूषण छूमंतर, जानें मौसम में अचानक कैसे आया बदलाव? IMD ने बताई वजह ! देश की राजधानी नई दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में रातभर हुई झमाझम बारिश के चलते प्रदूषण से राहत मिली है. कई इलाकों का AQI 85 से 100 के बीच पहुंच गया है... •कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक! सर्दियों की दस्तक के बीच बारिश कैसे? सर्दियों की दस्तक के बीच बारिश की गतिविधियों के चलते लोगों के मन में सवाल है कि अचानक सर्दियों के मौसम में यह बारिश आखिरकार कहां से आ गई? इस सवाल का जवाब है- पश्चिमी विक्षोभ. दिल्ली समेत उत्तर पश्चिम भारत में सर्दियों के मौसम में आमतौर पर वेस्टर्न डिस्टरबेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बारिश होती है और यह भी एक ऐसा ही सिस्टम है!! Nidhi chauhan TOPICS: नई दिल्ली,तापमान, मौसम मौसम की जानकारी!! • कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट! मौसम विभाग की मानें तो अगले दो घंटों के दौरान, दिल्ली के कई स्थानों, राष्ट्रपति भवन, राजीव चौक, आईटीओ, इंडिया गेट, अक्षरधाम, सफदरजंग, लोदी रोड, नेहरू स्टेडियम, वसंत विहार, आर के पुरम, डिफेंस कॉलोनी, ल...