Rains in दिल्ली: दिल्ली में बारिश से प्रदूषण छूमंतर, जानें मौसम में अचानक कैसे आया बदलाव? IMD ने बताई वजह !

*दिल्ली में बारिश से प्रदूषण छूमंतर, जानें मौसम में अचानक कैसे आया बदलाव? IMD ने बताई वजह !

देश की राजधानी नई दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में रातभर हुई झमाझम बारिश के चलते प्रदूषण से राहत मिली है. कई इलाकों का AQI 85 से 100 के बीच पहुंच गया है...




•कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक!
सर्दियों की दस्तक के बीच बारिश कैसे? 

सर्दियों की दस्तक के बीच बारिश की गतिविधियों के चलते लोगों के मन में सवाल है कि अचानक सर्दियों के मौसम में यह बारिश आखिरकार कहां से आ गई? 
इस सवाल का जवाब है- पश्चिमी विक्षोभ. दिल्ली समेत उत्तर पश्चिम भारत में सर्दियों के मौसम में आमतौर पर वेस्टर्न डिस्टरबेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ की वजह
 से बारिश होती है और यह भी एक ऐसा ही सिस्टम है!!


Nidhi chauhan

TOPICS:
नई दिल्ली,तापमान, मौसम
मौसम की जानकारी!!




कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट!

मौसम विभाग की मानें तो अगले दो घंटों के दौरान, दिल्ली के कई स्थानों, राष्ट्रपति भवन, राजीव चौक, आईटीओ, इंडिया गेट, अक्षरधाम, सफदरजंग, लोदी रोड, नेहरू स्टेडियम, वसंत विहार, आर के पुरम, डिफेंस कॉलोनी, लाजपत नगर के आसपास के इलाकों में रुक-रुक कर बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. वसंत कुंज, हौज खास, मालवीयनगर, कालकाजी, महरौली, तुगलकाबाद, छतरपुर इलाके में भी बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. वहीं, एनसीआर के छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद,जिंद, पानीपत, हांसी, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, फरुखनगर, कोसली , महेंद्रगढ़, नारनौल, होडल (हरियाणा) मेरठ, मोदीनगर, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, हापुड, गुलौटी, सियाना, सिकंदराबाद, बुलन्दशहर, जहांगीराबाद, अनूपशहर, बहजोई, पहासू, देबई, नरौरा, गभाना, अतरौली, अलीगढ, नंदगांव (उत्तर प्रदेश) और डीग (राजस्थान) में भी बूंदाबांदी की गतिविधियां देखने को मिलेगी!






दिवाली के बाद कितने दिनों तक बारिश का करना होगा इंतजार !!


दिल्ली में बारिश से आसमान साफ क्या मिलेगी प्रदूषण से राहत ?
Heavy Rain in Delhi-NCR: भारत के प्रमुख शहरों में प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा बढ़ गया है. राजधानी दिल्ली में कल देर रात से बारिश हो रही है. बारिश के चलते दिल्ली में प्रदूषण से राहत मिल सकती है. लेकिन, खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि बारिश के बाद भी राष्ट्रीय राजधानी में AQI 400 के पार है. अब देखना यह होगा कि बारिश के बाद प्रदूषण से कुछ राहत मिलती है या नहीं ?
|
Nov 10, 2023, 08:39 AM


Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Title: "Free Fire in 2023: Battling for Supremacy"